मालव भूषण आचार्यश्री नवरत्नसागर सूरीश्वरजी की सातवीं पुण्यतिथि पर सकल जैन समाज के सदस्यों की एक बस गुरूवार सुबह बामनिया से श्री भोपावर तीर्थ के लिए रवाना हुईं। श्री शांतिनाथ जैन श्वेतांबर की पेड़ी के अध्यक्ष शरद गूगलिया व अभय मूणत, दिलीप चाणोदिया, स्पर्श लुणावत, अनिल चाणोदिया, लोकेंद्र चाणोदिया आदि ने बताया कि बामनिया श्री संघ से पहली बार 50 से अधिक यात्रियों की एक बस परम् पूज्य आचार्य भगवंत श्री नवरत्नसागरजी की सातवीं पुण्य तिथि पर श्री भोपावर जी तीर्थ की और प्रस्थान किया हैं। यह संघ भोपावर से अमिझेरा पार्श्वनाथ व मोहनखेड़ा तीर्थ के दर्शनाथ पश्चात शाम को पुनः बामनिया पहुंचेगा।